: क्षेत्र की तीन युवतियां अंडर 19 जिला क्रिकेट महिला टीम के लिए चयनित
घायल युवक को बारीपदा रेफर कर दिया गया
[caption id="attachment_553301" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> इलाजरत घायल य़ुवक[/caption] इधर, बाइक पर घाटशिला के तामुकपाल निवासी 19 वर्षीय रवि मुंडा भी सवार था. धक्का लगने के बाद वह बाइक से पुलिया के नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी सीएचसी में इलाजरत रमन मुंडा ने देर रात को पुलिस को दी. उसने पुलिस को बताया कि बाइक पर रवि मुंडा भी सवार था. इसके बाद पुलिस देर रात को घटनास्थल पर पहुंची कर रवि मुंडा की लाश को कब्जे में कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया और सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बहरागोड़ा से अपनी बाइक से घाटशिला जा रहे थे. इधर सीएचसी से रमन मुंडा को भी बेहतर इलाज के लिए बारीपदा रेफर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें :BREAKING">https://lagatar.in/breaking-son-of-sindri-mla-indrajit-mahto-commits-suicide-in-ranchi/">BREAKING
:सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने रांची में की आत्महत्या [wpse_comments_template]